बौद्ध धर्म

“बौद्ध धर्म, जिसे गौतम बुद्ध द्वारा स्थापित किया गया, एक महत्वपूर्ण धार्मिक सिद्धांत है जो मुख्यत: भारतीय उपमहाद्वीप में विकसित हुआ। बौद्ध धर्म की शुरुआत सिद्धार्थ गौतम, जिन्हें बुद्ध कहा जाता है, के उपदेशों पर आधारित है जो उन्होंने अपने जीवन के दौरान दिए।

गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बिनी नामक स्थान पर हुआ था, जो अब नेपाल में स्थित है। उनका जन्म सन् 563 ईसा पूर्व हुआ था। बुद्ध का जीवन संसार के दुखों के समाधान की खोज में हीरा-सन्नि के समीप एक आश्रम से लेकर, बोधगया की पीपल वृक्ष के नीचे बोधि प्राप्ति तक का है। उनकी शिक्षाओं का मुख्य उद्देश्य दुःख से मुक्ति प्राप्ति था और उन्होंने इसे आत्म-जागरूकता और कर्मबंध से मुक्ति के माध्यम से हासिल करने के लिए बताया।

बौद्ध धर्म के आधारिक सिद्धांतों में ‘चारित्र’, ‘अर्थ’, ‘दर्म’, और ‘मोक्ष’ को महत्वपूर्ण स्थान पर रखा गया है। ‘चारित्र’ भूतपूर्वकर्म और धर्मिक जीवन के माध्यम से आदमी की आत्मा का शुद्धीकरण को दर्शाता है। ‘अर्थ’ भोग और धन के सही उपयोग का मार्ग प्रदान करता है, ‘दर्म’ सही चाल-चलन और नैतिकता की बात करता है, और ‘मोक्ष’ दुःख से मुक्ति और निर्वाण की प्राप्ति का मार्ग बताता है।

बौद्ध धर्म के अनुयायियों को बौद्ध श्रावक या बौद्ध भिक्षु भिक्षुणी कहा जाता है। ये साधना, सम्यक्त्व, समाधान, और शील के माध्यम से आत्मा का शुद्धीकरण करने का प्रयास करते हैं। भिक्षु और भिक्षुणी विशेष शिक्षाएँ प्राप्त करने के बाद संसार में दुःखों को समझने और उनसे मुक्ति प्राप्त करने के लिए समर्पित होते हैं।

बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार भारत के बाहर भी हुआ और यह दक्षिण एशिया के कई भूभागों में प्रमुख धार्मिक समृद्धि का केंद्र बन गया। अफगानिस्तान, थाईलैंड, श्रीलंका, म्यांमार, इंडोनेशिया, तिब्बत, नेपाल, चीन, और जापान जैसे देशों में बौद”

 

बौद्ध धर्म से संबंधित प्रश्न उत्तर

 

1. बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे ?

(A) गौतम बुद्ध

(B) महामाया

(C) माया देवी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

2. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ?

(A) 563 ई० पूर्व

(B) 564 ई० पूर्व

(C) 562 ई० पूर्व

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

3. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान का नाम क्या है ?

(A) बोधगया

(B) कपिलवस्तु के लुम्बिनी नामक स्थान

(C) राजगीर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

4. किसे Light of Asia के नाम से जाना जाता है ?

(A) सुभाष चंद्र बोस

(B) महात्मा गांधी

(C) महात्मा बुद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

5. गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?

(A) गौतम बुद्ध

(B) महात्मा बुद्ध

(C) सिद्धार्थ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

6. गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था ?

(A) शुद्धोधन

(B) महात्मा बुद्ध

(C) गौतम बुद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

7. गौतम बुद्ध के मां का नाम क्या था ?

(A) मायावती

(B) मायादेवी

(C) महामाया

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

8. महात्मा बुद्ध के शौतेली मां का नाम क्या था ?

(A) गौतमी

(B) प्रजापति गौतमी

(C) प्रजापति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

9. महात्मा बुद्ध के पत्नी का नाम क्या था ?

(A) शोधरा

(B) यशोद

(C) यशोधरा  

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

10. गौतम बुद्ध के पुत्र का नाम क्या था ?

(A) राहुल

(B) श्याम  

(C) मोहन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

11. गौतम बुद्ध के सारथी का नाम क्या था ?

(A) मन्ना

(B) रन्ना

(C) चन्ना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

12. गौतम बुद्ध कितने वर्ष की अवस्था में गृह त्याग कर सत्य की खोज में निकल पड़े ?

(A) 29 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 28 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

13. सिद्धार्थ के गृह त्याग की घटना को बौद्ध धर्म में क्या कहा जाता है ?

(A) आलाकमान

(B) महाभिनिष्क्रमण

(C) महाभीषण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

14. बुद्ध ने अपना प्रथम गुरु किसे बनाया था ?

(A) आलार

(B) आलारकलाम

(C) कलाम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

15. बुद्ध ने अपने प्रथम गुरु से कौन सी शिक्षा प्राप्त की ?

(A) मम् दर्शन

(B) तथागत दर्शन

(C) सांख्य दर्शन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

16. गौतम बुद्ध के दूसरे गुरु का नाम क्या था ?

(A) मम्द

(B) पद्रक

(C) रुद्रक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

17. उरुवेला में कितने ब्राह्मण बुद्ध के शिष्य बने ?

(A) 4

(B) 5

(C) 3

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

18. बुद्ध के पांचवें शिष्य का नाम क्या था ?

(A) मादिया

(B) महानामा

(C) भादिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

19. ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्थ को क्या कहा गया ?

(A) गौतम बुद्ध

(B) महात्मा बुद्ध

(C) गौतम बुद्ध और तथागत

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

20. 35 वर्ष की उम्र में बिना अन्न – जल ग्रहण किए आधुनिक बोध गया में निरंजना नदी के तट पर पीपल वृक्ष के नीचे कितने वर्ष की कठिन तपस्या के बाद बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई ?

(A) 6 बर्ष

(B) 5 बर्ष

(C) 4 बर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

21. सिद्धार्थ का गोत्र क्या था ?

(A) रौतम

(B) गौतम

(C) मौतम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

22. गौतम बुद्ध को किस रात्रि के दिन ज्ञान की प्राप्ति हुई ?

(A) माघ श्रीपंचमी

(B) वैशाखी पूर्णिमा

(C) माघ पूर्णिमा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

23. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहां दिया था ?

(A) वाराणसी के निकट सारनाथ

(B) गया के निकट बोधगया

(C) वाराणसी के निकट मुगलसराय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

24. उपदेश देने की इस घटना को क्या कहा जाता है ?

(A) धर्मचक्र प्रवर्तन

(B) धर्मचक्र

(C) प्रवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

25. गौतम बुद्ध ने अपने उपदेश को किस भाषा में दिया ?

(A) पाली

(B) संस्कृत

(C) देवनागरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

26. बौद्ध के त्रिरत्न कौन – कौन था ?

(A) बुद्ध , धर्म

(B) बुद्ध , धर्म ,  संघ

(C) बुद्ध , धम्म ,  संघ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

27. गौतम बुद्ध के प्रविष्टि को क्या कहा जाता है ?

(A) उपसम्पदा

(B) उप

(C) सम्पदा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

28. बुद्ध के अनुसार देवतागण भी किस सिद्धांत के अंतर्गत आते हैं ?

(A) कर्म के सिद्धांत पर

(B) मम् सिद्धांत पर

(C) भाग्यशाली के सिद्धांत पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

29. बुद्ध के तृष्णा की घटना को क्या कहा है ?

(A) निर्माण

(B) निर्वाण

(C) निपाण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

30. बुद्ध के अनुयायी कितने भागों में बांटे थे ?

(A) 3

(B) 2

(C) 4

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

31. जिस स्थान पर बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति की थी , वह स्थान क्या कहलाता हैं ?

(A) बोधगया

(B) पटना

(C) राजगीर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

32. महात्मा बुद्ध की मृत्यु कब और कहां हुई थी ?

(A) 483 ई० पूर्व में कुशीनगर

(B) 583 ई० पूर्व में कुशीनगर

(C) 683 ई० पूर्व में कुशीनगर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

33. महात्मा बुद्ध की मृत्यु की घटना को बौद्ध धर्म में क्या कहा गया है ?

(A) महापरिनिर्माण

(B) परिनिर्वाण

(C) महापरिनिर्वाण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

34. महात्मा बुद्ध द्वारा दिया गया अंतिम उपदेश क्या था ?

(A) पथ

(B) पथ – प्रदर्शक

(C) प्रदर्शक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

35. प्रथम बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में हुआ था ?

(A) अकबर

(B) बिंबिसार

(C) अजातशत्रु

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

36. तृतीय बौद्ध संगीति कहां हुआ था ?

(A) पाटलिपुत्र

(B) राजगीर

(C) बोधगया

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

37. गौतम बुद्ध के सबसे प्रिय और आत्मीय शिष्य कौन थे ?

(A) श्याम

(B) आनंद

(C) मोहन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

38. गौतम बुद्ध को अपनाने वाली प्रथम महिला कौन थी ?

(A) बुद्ध की मां प्रजापति गौतमी

(B) श्याम की मां प्रजापति गौतमी

(C) मोहन की मां प्रजापति गौतमी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

39. भारत से बाहर बौद्ध धर्म को फैलाने का श्रेय किस राजा को जाता है ?

(A) सम्राट अशोक

(B) शाहजहां

(C) बिंबिसार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

40. बुद्ध के प्रथम दो अनुयायी कौन कौन थे ?

(A) काल्लिक तपासु

(B) तपासु

(C) काल्लिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

41. बुद्ध की प्रथम मूर्ति कहां बना था ?

(A) मथुरा कला

(B) राजगीर

(C) बोधगया

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

42. सबसे अधिक संख्या में बुद्धकी मूर्तियों का निर्माण किस शैली में किया गया था ?

(A) तेलगाना शैली

(B) गंगा शैली

(C) गंगाधर शैली

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

43. बौद्ध का परम धर्म लक्ष्य है ?

(A) निर्वाण

(B) निर्माण

(C) निर्वाहन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

44. धार्मिक जुलूस की शुरुआत सबसे पहले किस धर्म से शुरू की गई थी ?

(A) बौद्ध धर्म

(B) सिख धर्म

(C) मानव धर्म

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

45. बौद्ध का सर्वाधिक पवित्र त्यौहार क्या है ?

(A) वैशाख पूर्णिमा

(B) माघ पूर्णिमा

(C) धर्म पूर्णिमा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

46. वैशाख पूर्णिमा किस नाम से विख्यात है ?

(A) बौद्ध धर्म पूर्णिमा

(B) बुद्ध पूर्णिमा

(C) धर्म पूर्णिमा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

47. अनीश्वरवाद को मानने वाला कौन- कौन धर्म है ?

(A) जैन धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) बौद्ध धर्म और जैन धर्म

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

48. बुद्ध ने किसके प्रमाणिकता को स्पष्ट नकार दिया था ?

(A) धर्म के

(B) अधर्म के

(C) वेदों के

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : C

49. सम्राट अशोक को बौद्ध धर्म में कितने दीक्षा दिया था ?

(A) तिस्सा

(B) मोगलीपुत्त तिस्सा

(C) मोगलीपुत्त

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : B

50. चतुर्थ बौद्ध संगीति कहां हुआ था ?

(A) कुण्डलवन , कश्मीर

(B) राजगीर , बिहार

(C) बोधगया , बिहार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top