Discount formula in hindi PDF Free Download

Discount Formula in Hindi.

1.  अंकित मूल्य ( Listed Price ) : किसी वस्तु पर जो मूल्य लिखा रहता है उसे अंकित मूल कहते हैं।

2.   बट्टा ( Discount ) : किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर दुकानदार द्वारा जो छूट दिया जाता है , उसे बट्टा कहते हैं ।

नगद बट्टा ( Cash Discount ) :  यदि व्यापारी निश्चित समय के अंदर रकम को अदा कर दे तो उसे एक विशेष प्रकार की छूट मिलती है जिसे नगर बट्टा कहा जाता है रकम पर निन्न प्रकार की शर्तें लिखी रहती है ।

नगद 5 , 4/ 15 , 3 / 20 , n / 30 इसका अर्थ यह है कि नगद भुगतान करने पर 5 % बट्टा , 15 वें दिन के अंदर भुगतान करने पर 4 % बट्टा , 20 वें दिन के अंदर भुगतान देने पर 3 % बट्टा तथा 30 वें दिन के बाद भुगतान देने पर कोई बट्टा नहीं यानी पूरी राशि देय होती है ।

फुटकर बट्टा ( Retail Discount ) : किसी कारणवश माल की बिक्री बढ़ने के लिए खुदरा ब्यापारी माल को ग्राहक के हाथ कम दर पर बेचता है । इस प्रकार वह अंकित मूल्य में जो कटौती करता है वह राशि फुटकर बट्टा कहलाता है।
फुटकर बट्टा अंकित मूल्य के प्रतिशत के रूप में व्यक्त किया जाता है।

Retail Discount

व्यापारिक बट्टा ( Trade Discount ) : विक्री बढ़ाने के लिए कभी – कभी कोई निर्माता अंकित मूल्य पर कुछ बट्टा देते हुए माल बेचता हैं। इस प्रकार के बट्टा को व्यापारिक बट्टा कहा जाता है।

क्रमिक बट्टा या बट्टा श्रेणी : किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर x % की छूट देने के बाद शेष धनराशि पर y % का छूट दिया जाता है तो x % तथा y % को क्रमिक बट्टा कहा जाता है।

Trade Discount

Click Here to pdf Download

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top